scorecardresearch
 
Advertisement

हिना खान ने कुछ इस तरह से मनाया क्रिसमस का त्योहार

हिना खान ने कुछ इस तरह से मनाया क्रिसमस का त्योहार

क्रिसमस का त्योहार विश्वभर में मनाया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक में सेलेब्स परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं. कटरीना कैफ ने क्रिसमस की पार्टी दी. इसके अलावा तैमूर भी परिवार संग समय बिताते दिखाई दे रहे हैं. टीवी की दुनिया भी इस मामले में पीछे नहीं है. बिग बॉस फेम हिना खान ने क्रिसमस का फेस्टिवल मनाया और दोस्तों के साथ पार्टी की.

Tv celebrities celebrated the festival of christmas. On this occasion Stars planned parties with their close ones and family members. Hina Khan also enjoyed the festival.

Advertisement
Advertisement