जी रिश्ते अवॉर्ड की तैयारी जोरों पर चल रही है. टीवी सितारे उत्साह से भरपूर हो कर अवॉर्ड की तैयारियों में जुटे हैं. अभी और प्रज्ञा भी इस लिस्ट में शुमार हैं. ये जोड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्यक्रम की तैयारी कर रही है. इसके अलावा गुड्डन भी अपने स्वैग में डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आईं. सितारे अब कॉस्ट्यूम के साथ अपनी प्रस्तुति की तैयारियां कर रहे हैं.
Tv Stars are preparing to perform on stage For Zee Rishtey Awards