सीरियल उड़ान में सूरज और चकोर में रोमांस चल रहा है. दरअसल सूरज, विवान बनकर रागिनी से मिले थे. अब चकोर, सूरज से यह पूछने आई है कि कहीं उसने रागिनी के साथ कोई अनहोनी तो नहीं कर दी. इसपर दोनों लड़ते-लड़ते रोमांस करने लगते हैं.