scorecardresearch
 
Advertisement

चकोर और सूरज बारिश में कर रहे हैं रोमांस

चकोर और सूरज बारिश में कर रहे हैं रोमांस

सीरियल 'उड़ान' में चकोर और सूरज में रोमांस चल रहा है. दरअसल दोनों को एक बस पकड़ना था लेकिन बस उनसे छूट जाती है. इससे चकोर, सूरज से नाराज हो जाती है. तभी वहां बारिश होने लगती है और भीगने से बचने के लिए दोनों पहले एस एसटीडी बूथ जाते हैं. उसके बाद उन्हें एक झोपड़ी दिखती है. वो वहां पनाह लेने जाते हैं. तभी वहां दोनों का रोमांस शुरू हो जाता है.

Advertisement
Advertisement