सीरियल उड़ान में सूरज और चकोर के बीच रोमांस हो रहा है. रागिनी की असलियत सबके सामने आने के बाद चकोर को ग्लानि हो रही है. दरअसल उसने सूरज और इमली पर शक किया था. सूरज, चकोर की मासूमियत का फायदा उठाकर उसे और परेशान कर रहा है.