इन दिनों इस प्यार को क्या नाम दूं में अद्वय सिंह रायजादा के किरदार में नजर आ रहे यानी वरुण सोबती का आज जन्मदिन था. इस सीरियल में जहां उनका किरदार एक अकड़ू आदमी का है,वहीं वह अपने जन्मदिन पर नजर आए कुछ बदले-बदले अंदाज में. हों भी क्यों ना, मौका ही कुछ ऐसा था.दरअसल उनके जन्मदिन पर उनके आने वाली फिल्म 'तू ही मेरा संडे' की कास्ट एंड क्रू उनके सीरियल के सेट पर पहुंच गई उन्हें सरप्राइज देने. सरप्राइज भी एक खूबसूरत केक के साथ. अब ऐसे में थोड़ा नॉटी होना तो बनता है. इसलिए वरुण ने भी शरारत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी