scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी सीरियल शक्ति में विराट-हीर ने मनाई होली, बदला पूरा माहौल

टीवी सीरियल शक्ति में विराट-हीर ने मनाई होली, बदला पूरा माहौल

टीवी सीरियल शक्ति में रंगों का त्योहार होली बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं हीर और विराट भी होली खेल रहे हैं. होली के मौके पर दोनों रोमांस भी फरमा रहे हैं. विराट हीर के साथ अपनी आखिरी होली को यादगार मनाना चाहता था. इसलिए उसने हीर के परिवार के साथ ये त्योहार मनाया.

Holi, the festival of colors in TV serial Shakti, is being celebrated with great pomp. On the occasion of Holi, both are also romancing. Virat wanted to remember his last Holi with Heer. So he celebrated this festival with Heer family.

Advertisement
Advertisement