विराट और मानवी की जोड़ी रील लाइफ पर भले ही बेहद सुंदर लगती हो, पर यह है तो रील लाइफ की ही जोड़ी. विराट यानि कुशाल रीयल लाइफ में तो एक विदेशी लड़की को चाहता है और उसी लड़की के साथ वे नच बलिए के अगले सीजन में ताल से ताल मिलाते नजर आएंगे.