टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर डांडिया का सेट तैयार हुआ. नवरात्रि में सिंहानिया और गोयनका परिवार मिलकर डांडिया का जश्न मना रहे हैं. दोनों परिवारों के सभी लोग मजे से त्योहार मनाते नजर आते हैं. लेकिन दो भाइयों के बीच मजेदार ट्विस्ट भी नजर आता है. ये ट्विस्ट का तड़का अखिलेश और मनीष के बीच है. मनीष को लगता है कि अखिलेश के सामने उन्हें कम भाव मिल रहा है. फैमिली जश्न में भी दोनों के बीच की कड़वाहट साफ तौर पर नजर आती है. हालांकि इस दौरान लोगों की मस्ती खासतौर पर कार्तिक और नायरा की मासूम इश्कबाजी भी देखने को मिलती है. भाइयों के बीच गलतफहमी से डांडिया का मजा थोड़ा किरकिरा नजर आता है, लेकिन कार्तिक और नायरा के साथ पूरा घर चाहता है कि भाइयों के बीच का टशन खत्म हो.
watch dandia dance on yeh rishta kya kehlata hai set