पंखुड़ी के दादा जी ने शादी के लिए हां क्या कही, पूरे जोर-शोर से शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यही नहीं आदित्य के घरवाले पहले से ही पंखुड़ी के घर जाकर जम गए हैं. भई वाह! पंखुड़ी के घर में तो शादी की धूम है.