सीरियल वो 'अपना सा' में रोमांस का मौसम आ गया है. जाह्नवी और आदित्य आज बाथरुम में भीग रहे हैं. दरअसल आदित्य के बाथरुम का नल खराब हो गया था. जाह्नवी को जब इसका पता चला तो वो नल ठीक करने बाथरुम पहुंच गई. लेकिन जाह्नवी खुद वहां पानी में भींगने लगी. जाह्नवी को भीगता देख आदित्य वहां उनकी मदद करने आ जाते हैं और तभी दोनों में रोमांस शुरू हो जाता है.