वो अपना सा में आज चोरी की शादी में हो गया है बवाल. आज आकाश और अर्जुन की बिन्नी और जिया के साथ शादी हो रही है. ये सब चुपके चुपके हो रहा था. इसी दौरान आ धमकती हैं मम्मी जी, इस शादी को रुकवाने. अर्जुन तीन ही फेरे ले पाते हैं कि दोनों समधिनें आ जाती हैं और शादी रुकवा देती हैं.