सीरियल ये है मोहब्बतें में कुछ गुंडे रमन के ऑफिस उन्हें मारने के इरादे से पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें इशिता के पापा और आलिया मिलती हैं. इशिता के पापा, आलिया को अंदर छुपा देते हैं. गुंडे इशिता के पापा को मारने लगते हैं, तभी रमन वहां पहुंच कर गुंडों की पिटाई कर देता है.