scorecardresearch
 
Advertisement

कार्तिक सेट पर कर रहे हैं इफ्तार पार्टी

कार्तिक सेट पर कर रहे हैं इफ्तार पार्टी

सीरियल स्वाभिमान में करण मना रहे हैं अपनी नैना को. करण के कहने पर नैना अपना ससुराल छोड़ के जा चुकी हैं और उसके जाने के बाद से करण, नैना को मिस कर रहे है और इसीलिए आज वो पहुंच गए अपनी नैना को मनाने. सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक मना रहें रमजान का पाक महीना. कार्तिक यानी मोहसिन खान आज सेट पर इफ्तार पार्टी कर रहे हैं और उनका साथ दे रही है पूरी गोयनका फैमिली. सीरियल शक्ति एक अहसास की में सौम्या का नौकरानी होने का राज हड़कसिंह के सामने आ गया है. हड़कसिंह के दोस्त हैपी सिंह अपनी फैमिली के साथ आज उनसे मिलने पहुंचा है. यह देख सौम्या और प्रीतो की हालत खराब है.

Advertisement
Advertisement