'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की जिंदगी में प्यार के रंग घुल गए हैं. नायरा और कार्तिक साथ अपनी पहली बारिश एन्जॉय कर रहे हैं. नायरा ने कार्तिक को सरप्राइज देने के लिए केक बनाया है. कार्तिक ने भी नायरा को सरप्राइज दिया और वो उन्हें एक रेस्टोरेंट लेकर गए, जहां नैतिक उनका इंतजार कर रहे थे.