सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा को मिल गया है नया पार्टनर. कार्तिक को छोड़ नायरा आज किसी और के हाथों में हाथ डाल कर रही है डांस. कार्तिक और नायरा के बीच शुरू हो गया लव ट्रायंगल. नायरा को मिल गया है ऋषिकेश वाले दोस्त में नया डांस पार्टनर अपनी डांस अकादमी के लिए. जिसे देखकर कार्तिक को बुरा लग रहा है पर कार्तिक की दादी को नायरा का डांस करना नहीं पसंद आ रहा है.