सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा शादी के बाद अपना पहला तीज मना रही हैं. नायरा खूब सज-धज के नाच रही हैं. नायरा ने बहुत खूबसूरत लहंगा पहना है. उन्होंने कार्तिक के नाम की मेहंदी भी लगाई है. उनके कड़ों पर भी कार्तिक का नाम लिखा है. नायरा नाच तो रही हैं लेकिन उनका मन नहीं लग रहा है. वो कार्तिक का इंतजार कर रही हैं. लेकिन सिंघानिया परिवार का कोई भी त्योहार बिना ट्विस्ट के पूरा नहीं होता. दरअसल कार्तिक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. यह सब सुन नायरा और सिंघानिया परिवार के होश उड़ गए हैं.