scorecardresearch
 
Advertisement

नायरा है सबसे गुणवंती बहू, पति से सास तक परिवार में सब खुश

नायरा है सबसे गुणवंती बहू, पति से सास तक परिवार में सब खुश

ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा है सबसे परफेक्ट बहू. मां-बाप से नाराज हुआ कार्तिक तो नायरा उसे समझा रही है और साथ ही उसके फेस पर स्माइल लाने के लिए बहुत कोश‍िश कर रही है. सास की सेवा में भी नायरा पीछे नहीं है. दादी के सिर में दर्द हुआ तो सारा काम छोड़कर वह उनकी देखभाल में लगी है. ननद की हमदर्द भी है नायरा और उसका अकेलापन दूर करने के लिए वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब देखते हैं कि आगे क्या होता है...

Advertisement
Advertisement