scorecardresearch
 
Advertisement

गुंडों ने कही बेटे को किडनैप करने की बात, एक्शन मोड पर आईं नायरा

गुंडों ने कही बेटे को किडनैप करने की बात, एक्शन मोड पर आईं नायरा

नायरा के कई किरदार एक साथ सामने आए. आज दिखा नायरा का दुर्गा रूप. दरअसल नायरा रोज की तरह आज भी गोआ में समंदर के किनारे लोगों को योगा सिखा रही थीं. तभी 3 लफंगे वहां पर नायरा से हफ्ता वसूली करने आ जाते हैं. पहले तो नायरा ने प्यार से गुंडों को समझाया कि हफ्ता वसूली ठीक नहीं. लेकिन जब गुंडे नहीं माने और नायरा के बेटे को किडनैप करने की बात करने लगे तो नायरा आग बबूला हो गईं.

Yeh Hai Mohabbatein Naira went on Chandi Mode When bad boys tried to kidnap her son

Advertisement
Advertisement