इश्क सुभान अल्लाह में जारा को गोली लग जाती है वही कबीर का एक्सीडेंट हो जाता है. दरअसल जारा पर ये हमला कबीर के पापा ने करवाया है और कबीर के एक्सीडेंट का जिम्मेदार जारा का भाई होता है. जारा की हालत देखकर कबीर उसे संभालने की कोशिश करने लगता है. सीरियल मेरे साईं में साईं बाबा ने रामनवमी के पावन मौके पर पूरी श्रद्धा के साथ कन्याओं के पैर धोए, भक्ति भाव से टीका लगाया और फिर कन्याओं को भोग लगवाया.