'जिंदगी की महक' की श्वेतलाना यानी राधा भट्ट सीरियल में भले ही निगेटिव किरदार में नजर आती हैं लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत स्वीट हैं. राधा दिल्ली से सटे साहिबाबाद में रहती हैं. उन्हें बाइक चलाने का भी शौक है. उनके पापा नहीं है इसलिए घर की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली. उनकी मां उन्हें अपना बेटा मानती हैं. राधा ने सास बहू और बेटियां संग अपना एक दिन बिताया. जानें, कैसी है उनकी जिंदगी...