नंद कुमार पटेल, नेता विपक्ष रहे और नक्सलियों के खिलाफ सलवा जुडूम मुहिम छेड़ने वाले महेंद्र कर्मा और पूर्व कांग्रेसी विधायक उदय मुदलियार समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि ऐसे हमले अकसर किसी ना किसी नक्सल प्रभावित राज्य में होते रहते हैं. लेकिन आखिर इन खून का जिम्मेदार कौन है? इस समस्या का हल कौन निकालेगा? समाधान के लिए पास जाते हैं उसी हस्ती के पास जिसने इस देश को दिलवाई आजादी और उसके रूप में पूरी दुनिया को मिला युगपुरुष.