एक स्टार जिसकी अदाओं में स्कैंडल है. क्योंकि वो रिश्तों को भी एक ऐडवेंचर की तरह निभाती है. वो रिश्ते तो बनाती है लेकिन ख़ुद ही कहती है, यू कैन नेवर गेट बिपाशा और कशिश इतनी कि पिछले दो साल से टाइम्स मैगज़ीन बिपाशा की गिनती दुनिया की 15 सबसे ख़ूबसूरत औरतों में कर रही है. जॉन, डीनो, या फिर शाहिद के अलावा एक शख्स ऐसा भी है जिससे बिपाशा की आंखें चार हुईं तो दुनिया की नज़रों के सामने आ गई दास्तान एक स्कैंडल की. आख़िर कौन है वो?