scorecardresearch
 
Advertisement

कैटरीना...लव, रिलेशन और स्कैंडल

कैटरीना...लव, रिलेशन और स्कैंडल

कहते हैं जितना बड़ा स्टार उतना बड़ा स्कैंडल. कटरीना कैफ़ के जितने चर्चे ख़ूबसूरती को लेकर हैं उससे कहीं ज्यादा स्कैंडल उनके रिश्तों के हैं. दबंग ख़ान से नाम जुड़ा तो दबंग ख़ान के तेवर इश्क़ को बना गए स्कैंडल. रणबीर कपूर से सिलसिला चला तो साए की तरह कटरीना का पीछा करते रहे सलमान से जुड़े अफ़साने. लेकिन इन तमाम स्कैंडल से बड़ा था एक और स्कैंडल. और उस स्कैंडल को अंजाम दिया ख़ुद कटरीना ने. एक बंद कमरे में. एक सीन की शूटिंग से ऐन पहले. कहते हैं वो एक हॉट सीन का रिहर्सल था.

Advertisement
Advertisement