scorecardresearch
 
Advertisement

शोमैन राज कपूर की मुहब्‍बत के अफसाने

शोमैन राज कपूर की मुहब्‍बत के अफसाने

राज कपूर के करीबी कहते हैं कि एक बार वो जिस औरत की आंखों में आंखें डाल कर  बात कर लेते थे वो उनकी दीवानी हो जाती थी. राज कपूर ने ही फिल्म बरसात से रुपहले पर्दे पर रोमांस के अंदाज को बदल दिया. लेकिन उनकी जिंदगी में भी एक के बाद एक स्‍कैंडल होते रहे. वे नर्गिस से बेपनाह प्‍यार करते थे. नर्गिस के बाद साउथ की मशहूर हिरोइन पद्मिनी और उनके बाद वैजयंती माला उनकी जिंदगी में आयी.

Advertisement
Advertisement