इस एपिसोड में एक ऐसे स्कैंडल का ज़िक्र जिसमें इश्क़ के बेइंतहा दर्द भी साथ है. एक हसीन मुस्कान तो है लेकिन उस मुस्कान की ओट में है एक सिसकता हुआ राज़. दुनिया की सबसे हसीन औरत, बॉलीवुड की वीनस मधुबाला ने जब अपनी ख़ूबसूरत बुलंदियों से उतर कर इश्क़ की तमन्ना की तो उन्हें कलियां नहीं कांटे नसीब हुए और प्यार की जगह मिले सिर्फ़ स्कैंडल.