शोहरत जितना देती है उससे कई ज्यादा छीन लेती है. फिल्मी सितारों की जिंदगी दूर से तो चकाचौंध वाली लगती है लेकिन शायद ही कोई ऐसा फिल्मी सितारा हो जिसके साथ कोई स्कैंडल ना जुड़ा हो. सलमान खान भी अपने फिल्मी करियर के दौरान स्कैंडल्स से अछूते नहीं रहे.