कहते हैं जितना बड़ा स्टार उतना बड़ा स्कैंडल. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, हरमन बावेजा, सलमान खान ये सब वो नाम हैं जो प्रियंका की जिन्दगी के हसीन स्कैंडल के कैरेक्टर हैं. कभी दोस्ती और प्यार तो कभी इनकार, बस एक के बाद एक स्कैंडल जुड़ते चले गए प्रियंका चोपड़ा के साथ.