कहते हैं जितना बड़ा स्टार उतना बड़ा स्कैंडल. जिस स्टार पर बॉलीवडु के दो खूबसूरत हसीनाएं बेबाकी से कमेंट कर रही हों तो उसकी जिंदगी में कितने स्कैंडल होंगे. ये हसीनाएं चला तो रही हैं उस स्टार पर तीर, लेकिन इससे साफ हो रहे हैं उस स्टार से इनसे रिश्ते और उन रिश्तों से जुड़े तमाम स्कैंडल्स...