संजय दत्त ने वाकई में ये नहीं सोचा होगा कि आगे क्या होगा. लेकिन अब जो हो रहा है उससे बॉलीवुड का ये खलनायक परेशान है. खबर ये है कि फिल्म पुलिसगीरी की शूटिंग के दौरान गणपति पूजा के दौरान संजय दत्त रो पड़े और उनको रोते देख यूनिट के बाकी लोग भी दुख में डूब गए.