दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम ही रखा सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ. वो थी तो ‘ओम शांति ओम’ के सेट पर लेकिन इश्क फरमा रहीं थी ‘सावंरिया’ से. अपनी अल्ट्रा मॉडर्न इमेज को असल जिंदगी में खूब निभाती हैं दीपिका. युवराज और सिद्धार्थ माल्या के साथ क्या हुआ, कैप्टन कूल कैसे हॉट दीपिका के दीवाने हुए और आखिर धोनी को क्यों करनी पड़ी अचानक शादी. यही तो हैं अल्ट्रा मॉडर्न दीपिका पादुकोण के अल्ट्रा स्कैंडल.