रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नाम जब भी साथ आता है तो सबसे पहले ज़हन में आती है यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला'. इस फिल्म से अमिताभ को तो खूब वाहवाही मिली थी, लेकिन इस फिल्म के बाद रेखा के हाथ में एक बार फिर आई थी तन्हाई.