कहते हैं जितना बड़ा स्टार, उतना बड़ा स्कैंडल. इस खास शो में बात बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार ‘काका’ राजेश खन्ना की. इस सुपरस्टार की कहानी बेहद दिलचस्प है. शोहरत की जिस बुलंदी तक ये पहुंचा उसको कोई नहीं छू पाया. लेकिन जितने कम वक्त के लिए ये शोहरत उसके साथ रही वैसा भी किसी के साथ नहीं हुआ.