चाहे रुपहला पर्दा हो या फिर सितारों से सजी कोई महफिल. सलमान जहां होते हैं वहां चार चांद लग जाते हैं. ना हक जाने कितनी हसीनाओं पर छाया इनका जादू. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब ये शिकारी खुद शिकार हो गया. वैसे कहने वाले तो ये भी कहते हैं कि सलमान जहां जहां जाते हैं स्कैंडल उनका पीछा करते हैं.