स्वामी रामदेव आजकल योग छोड़कर नेताओं से मिलने में लगे हैं. बाबा रामदेव मानते हैं कि एक योगी को भी राष्ट्र धर्म निभानी चाहिए. वे मानते हैं कि विदेशों में रखा काला धन नेताओं की मदद के बगैर देश में वापस नहीं लाया जा सकता. इस कार्य के लिए सभी दलों का सकारात्मक सहयोग आवश्यक है. इसके लिए बाबा रामदेव अन्ना के लगातार संपर्क में रहते हैं.