आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम 'सीधी बात' में अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर टीम अन्ना को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि किस तरह से सरकार ने अन्ना हजारे से मीटिंग को गुप्त रखने की बात कही और फिर टीम अन्ना के पास चिट्ठी भेजकर मीटिंग का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सरकार अन्ना के साथ भी बाबा रामदेव की तरह ही खेल खेलना चाहती थी, इसलिए मीटिंग गुप्त रखने की बात करके खुद ही मीटिंग के बारे में मीडिया को भी जानकारी दी.