आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में बिग बॉस से निकाली गई डॉली बिंद्रा ने कहा कि इस शो में मुझे ज्यादा फोकस किया गया. साथ ही डॉली ने एक सवाल के जबाव में कहा कि बिग बॉस के घर में खली सच्चा है बाकी सब फर्जी हैं.