आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि खुद के साथ हुए कालिख कांड को लेकर कहा है कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है. साथ ही एक सवाल के जवाब में मौजूदा केंद्र सरकार मुझे लोकतंत्र के लिए खतरा बताती है और उन्हें लगता है कि मैं कोई उग्रवादी या फिर आतंकवादी हैं, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है.