पलके नम हैं, दिल भारी है, आवाज रुआंसी है क्य़ोकिं जिंदगी और जिंदादिली का सबसे बड़ा पुजारी दोनों को अलविदा कहकर चला गया. बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद अब हमारे बीच नहीं रहे. कुछ समय पहले आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में देव आनंद ने कहा था कि मेरा दिल अभी भी पूरी तरह से जवान है.