उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के लिए नाक का सवाल है. हाल के दिनों में उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनको लेकर पार्टी के भीतर ही नाराजगी है. आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम 'सीधी बात' में नितिन गडकरी ने बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी में लेने के मुद्दे पर कहा कि जब उन्हें पार्टी में लिया गया तब तक उन पर संगीन आरोप नहीं थे. उन्होंने पार्टी में मनमानी की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया.