भोजपुरी फिल्मों के महानायक रवि किशन ने कहा है कि उन्होंने अच्छे निर्देशकों का साथ पाने के लिए हाल में हिंदी फिल्मों के ऑफर स्वीकार किए हैं. आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में उन्होंने कहा कि भले ही 'रावण' को उतनी कामयाबी मिलती नहीं दिख रही, पर उनके काम की सराहना हुई है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में तो एक साथ सौ गुंडों को मारना पड़ता है. ऐसे कामों से कभी-कभी ऊब हो जाती है.