'आजतक' से 'सीधी बात' में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 'बीजेपी ने प्रशासनिक मुद्दों पर U टर्न लिया, नैतिक मुद्दों पर कभी भी बीजेपी बयान से नहीं पलटी.' अमित शाह ने यह भी कहा कि हर चुनाव में हम अपनी ताकत झोंकते हैं.