कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में अधीर रंजन चौधरी से प्रभु चावला ने हिंदुत्व, कांग्रेस से लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों तक अलग-अलग सवाल किए. उन्होंने यह भी पूछा कि कांग्रेस के अगले अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे या प्रियंका गांधी होंगी. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि बंगाल में कांग्रेस की सबसे बड़ी विरोधी पार्टी कौन है. वहीं बंगाल की सियासत में ओवैसी की एंट्री पर भी अधीर रंजन चौधरी ने जवाब दिया. बंगाल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की लड़ाई पर उन्होंने कहा कि हम पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी-टीएमसी दोनों उनके लिए एक तरह की पार्टियां हैं. देखें सीधी बात, प्रभु चावला के साथ.