आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में बीजेपी सासंद और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल कानूनों के मुताबिक बैन कर देना चाहिए. स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई के सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस तरह की फिक्सिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. आज इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी गई है. इस परिस्थिति को देखते हुए बीसीसीआई की भी मान्यता रद्द होनी चाहिए.