उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में हार के बावजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेफिक्र नजर आते हैं. इसका सबूत उन्होंने ‘आज तक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ के पहले इपिसोड में विपक्ष के खिलाफ अपने तेवरों से दिया. अमित शाह ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने जा रही है.