आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि हकीकत ये है कि एनडीए से गठजोड़ हमारी मजबूरी बन गई है. और ये गठजोड़ सिर्फ मजबूरी ही नहीं हमारी पार्टी की मजबूती भी साबित होगी. क्योंकि हमने यूपीए में बने रहने की बहुत कोशिश की. दो बार सोनिया जी से मिले. राहुल गांधी तो हमसे मिले तक नहीं. इसके बाद हमें एक मज़बूत विकल्प की जरूरत थी जो हमें बीजेपी में दिखा.