scorecardresearch
 
Advertisement

यूपीए, कांग्रेस, बंगाल चुनाव से लेकर कोरोना संकट तक, देखें सीधी बात में क्या बोले कमलनाथ?

यूपीए, कांग्रेस, बंगाल चुनाव से लेकर कोरोना संकट तक, देखें सीधी बात में क्या बोले कमलनाथ?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की. उन्होंने मध्य प्रदेश में गहराते कोरोना संकट पर बातचीत की. उन्होंने राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि लोग संकट के वक्त उनसे ऑक्सीजन मांग रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की राजनीति, और बंगाल चुनाव पर भी बातचीत की. कमलनाथ ने कांग्रेस के भविष्य पर भी चर्चा करते हुए कहा कांग्रेस को मंथन की जरूरत है. उन्होंने यूपीए और शरद पवार पर भी बात की. देखें उन्होंने और क्या कहा, सीधी बात में प्रभु चावला के साथ.

In this episode of our popular Show, 'Seedhi Baat', Madhya Pradesh Ex-Chief Minister and senior Congress leader Kamal Nath joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues related to the Covid-19 pandemic. Kamal Nath also discussed the issue of ICU beds, drugs, and oxygen shortage. Former Madhya Pradesh CM also talked about the results of recently held assembly polls and the election of the president of the congress party. Watch the full episode of Seedhi Baat.

Advertisement
Advertisement