scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से कैसे निपटेंगे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्रियों से जानें जवाब? देखें सीधी बात

कोरोना से कैसे निपटेंगे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्रियों से जानें जवाब? देखें सीधी बात

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से मध्य प्रदेश में जल्द ही कोरोना की स्थिति नियंत्रमण में होगी. उन्होंने ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की किल्लत पर कहा कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता, ऐसे में केंद्र सरकार पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन राज्यो को भेज रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है. भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रोटोकॉल तक अभी जारी नहीं किया था. उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर रेमडेसिवीर की सप्लाई तक केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर महामारी के इलाज के बारे में कोई केंद्रीय स्तर पर जानकारी नहीं दी है. देखें सीधी बात में उनका पूरा इंटरव्यू, प्रभु चावला के साथ.

Advertisement
Advertisement