आईपीएल को हिट कराने में जिस शख्स का दिमाग लगा है, वह हैं ललित मोदी. ललित मोदी ने आईपीएल और उससे जुड़े मामलों पर इंडिया टुडे के ग्रुप एडिटर प्रभु चावला के साथ खुल कर बातचीत की. ललित मोदी ने कहा कि आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को और युवाओं को बहुत फायदा मिलेगा.