scorecardresearch
 
Advertisement

मुसलमानों पर करें भरोसा, नहीं तो अंजाम बुरा होगा- फारूक अब्दुल्ला

मुसलमानों पर करें भरोसा, नहीं तो अंजाम बुरा होगा- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आजतक से बात करते हुए कहा- मुझे लेकर कहा जाता है कि मैं सरकार में रहता हूं तो कुछ और बोलता हूं और सरकार में नहीं रहने पर कुछ और बोलता हूं. मैंने कभी पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कहा, जबकि मेरे घर पर रॉकेट फायर किए गए. हम लोगों पर कभी भरोसा नहीं होगा, क्योंकि हम मुसलमान हैं. मुसलमान पर भरोसा जताना शुरू कीजिए नहीं तो ऐसा अंजाम होगा कि पता नहीं इस मुल्क को खुदा भी बचा पाएगा या नहीं. इसलिए अपनी बोली को बदलिए.

Former Jammu and Kashmir chief minister and National Conference (NC) president Farooq Abdullah said that people should start trusting Muslims else the condition will be worsened. While exclusively talking to Aaj Tak, he said I have never raised Pakistan Zindabad slogans despite rocketd being fired at my home. You have never trusted us because we are Muslims. Start trusting Muslims, otherwise the situation will be worsened in the country to another level. He urged people to change their mentality towards Muslims.

Advertisement
Advertisement